Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

पैलिमेटा बांध के समीप युवक ने लगाया साड़ी के लेस के सहारे फासी..कारण अज्ञात

पैलिमेटा बांध के समीप युवक ने लगाया साड़ी के लेस के सहारे फासी..कारण अज्ञात
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वनांचल क्षेत्र के ग्राम पैलीमेटा प्रसिद्ध बांध के उलट के समीप स्थित परसा के झाड़ में एक अज्ञात व्यक्ति ने सुनेसान जंगल में अज्ञात कारणों से साड़ी के लेस के सहारे फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली।

इस बात की जानकारी तब लगी ज़ब 25 जून रविवार को दोपहर गांव लकड़ी इकट्ठा करने गए महिलाओं से ग्रामीणों को हुई और मौके पर गाड़ी जो खड़ी थी वो डेडबाड़ी से 200 मीटर दूर थे। जिसके बाद आत्महत्या के मामले की खबर पूरे वनांचल क्षेत्र में फैल गई इसी दौरान जनप्रतिनिधियों एवं लोगो ने मोहगांव थाना में सूचना दिया गया।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चेहरा नहीं आ रहा था पहचान मे..

जिस पर पुलिस मौके पर घटनास्थल में पहुंचा और लाश को ढूंढते शाम 7 बज गए। रात्रि में पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई। सोमवार सुबह होते ही लाश का पंचनामा तैयार कर लाश को उतरवाया एवं पोस्टमार्टम कराया वही घटनास्थल पर सुसाइड करने वाले व्यक्ति की बाइक घटनास्थल के 200 मीटर दूर खड़ी हुई थी। जिसका गाड़ी क्रमांक सीजी 08 एनसी 8974 था, मृतक के पूरे बॉडी पर कीड़े लग गए थे जिसकी वजह से संबंधित व्यक्ति का चेहरा पहचान पाना मुश्किल था, उसके पश्चात बाइक के नंबर से उसका डिटेल निकाला गया जिसमें बाद पता चला कि सुसाइड करने वाले व्यक्ति का नाम प्रीकेश रोडगे पिता रोहित रोडगे उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला चौक वार्ड 07 जीराटोला बताया।

पैलिमेटा बांध के समीप युवक ने लगाया साड़ी के लेस के सहारे फासी..कारण अज्ञात

गाड़ी के नंबर से हुआ खुलासा..जीराटोला का रहने वाला

मोहगांव थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजकुमार महिलाँगे ने बताया कि मृतक के पिता को घटनास्थल पर बुलाया गया जहां पर मृतक के पिता ने फांसी के फंदे में लगे साड़ी के लेस को देखकर बताया कि यह साड़ी की लेस उनके घर के हैं। प्रीकेश रोडगे विगत 23 जून शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे घर से यह कहकर बाइक से निकला था कि घूमने जा रहा हूं और आज पर्यंत तक वापस नहीं आया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, इधर मोहगांव पुलिस ने 26 जून सोमवार को लाश का पोस्टमार्टम कराकर डेडबॉडी को परिजन के सुपुर्द किया गया है और आगे जांच विवेचना में लिया गया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी