Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

BSNLका एक और धमाका : अब बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखने को मिलेंगे 500 से भी ज्यादा टीवी चैनल..

BSNL ने Skypro से मिलाया हाथ..अब देखिए टीवी चैनल्स बिना Set Top Box
खबर शेयर करें..

BSNLका एक और धमाका : अब बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखने को मिलेंगे 500 से भी ज्यादा टीवी चैनल..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी IFTV सर्विस शुरू कर दी है. BSNL द्वारा पेश की गई IFTV सर्विस में ग्राहक बिना सेट टॉप बॉक्स के 500 से भी ज्यादा टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं. इस सर्विस में BSNL यूजर्स ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल का मजा ले सकते हैं. साथ में BSNL की इस IFTV को आप पुराने LCD या LED टीवी पर भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको Fire Stick अपने टीवी में लगाना होगा.

Sachin patel study point

अभी केवल इस राज्य में शुरू हुई सर्विस

BSNL की IFTV सर्विस फिलहाल गुजरात राज्य में शुरू हुई है. जल्द ही पूरे देश में BSNL की IFTV सर्विस शुरू हो जाएगी. BSNL ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि गुजरात में IFTV सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले यह सर्विस मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में भी लॉन्च हो चुकी है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आपको बता दें कि पिछले साल आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में BSNL ने अपनी इस सर्विस की घोषणा की थी. इतना ही नहीं BSNL ने पिछले दिनों पुडुचेरी में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस यानी BiTV लॉन्च की थी. BiTV में मोबाइल यूजर्स फ्री में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकते हैं.BSNL ने Skypro से मिलाया हाथ..अब देखिए टीवी चैनल्स बिना Set Top Box

BSNL यूजर्स को मिलेगा अब जमकर एंटरटेनमेंट

BSNL की IFTV सर्विस के जरिए BSNL यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट का आनंद मिलेगा. यह भारत की पहली फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस है, जिसमें यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और प्रीमियम कॉन्टेंट को मजा बिना बफरिंग के ले सकते हैं.

Another big bang from BSNL: Now you will be able to watch more than 500 TV channels for free without a set top box. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!