छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप राजपूत व अन्य 2 के खिलाफ की गई एकतरफा कार्यवाही के विरोध में बजरंग दल की खैरागढ़ इकाई ने पुलिस थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक शिशिर मिश्रा व विहिप शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर की अगुवाई में पहुंचकर बजरंगियों ने बिना जाँच के एकतरफा की गई कार्यवाही को रद्द करने और दोषी आरक्षक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग की।
शिशिर ने कहा कि मामले में थाने में ही आपसी राजीनामा 30 जून को हो चुका था। उसके बाद 1 जुलाई को जबरदस्ती एफ.आई.आर करवाया गया।
ज्ञापन सौंप दौरान दल के विहिप प्रखंड सह अध्यक्ष सुभाष राजपूत, शहर संयोजक शिवम ताम्रकार, विक्की वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री से भी की गई शिकायत
मामले की शिकायत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी की गई है। उपमुख्यमंत्री निवास जाकर बजरंगियों ने शिकायत प्रदान किया।