Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

संकल्प शिविर से पहले पूर्व विधायक गिरवर के निवास मे बैठक.. उमड़ा जनसैलाब..सभी ने टिकट को लेकर कहा..

संकल्प शिविर से पहले पूर्व विधायक गिरवर के निवास मे बैठक.. उमड़ा जनसैलाब.. सभी ने टिकट को लेकर कहा..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के निवास में संकल्प शिविर से पूर्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मांग पर बैठक आहूत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

गौरतलब है की बुधवार 11 अक्टूबर को होने वाले संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आगमन फुटबॉल मैदान छुईखदान में होना है जिसके संबंध में मंगलवार 10 अक्टूबर को निवास में बैठक हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु का निर्णय लिया गया ।

विज्ञापन..

कार्यक्रम में आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने एवं कांग्रेस के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने हेतु पूर्व विधायक गिरवर जंघेल आह्वान किया साथ ही संकल्प शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्ज कर आयोजन को यादगार बनाने की बात कही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक के दौरान टिकट वितरण के मामले में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा की कांग्रेस से उसी व्यक्ति को टिकट वितरण किया जाना चाहिए जिनका नाम सर्वे में सबसे आगे गया है । उन्होंने कहा की क्षेत्र के प्रति समर्पित व् निर्विवाद व्यक्ति को टिकट मिलने से ही कांग्रेस भाजपा को पराजित कर सकती है ।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा की पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए जी जान से सब लोग मिलकर कार्य करेंगे बशर्ते किसी के साथ अन्याय ना हो ।संकल्प शिविर से पहले पूर्व विधायक गिरवर के निवास मे बैठक.. उमड़ा जनसैलाब.. सभी ने टिकट को लेकर कहा..

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुलाब चोपड़ा, भीखमचंद छाजेड़, शैलेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, लालरोहित सिंह पुलस्त्य, लालदास जंघेल, गिरधारी पाल, मनहरण शोरी, विजय वर्मा, हीरालाल वर्मा, डोमार वर्मा, भिगयेश यादव, दिलीप ओगरे, मोहसिन खान, साकेत दुबे, कमलेश यादव,परस जंघेल , मोहन भारती, कोसन कोसरे, किशुन मिर्चे, धनेश ओगरे, कामदेव जंघेल, केशव दास मढैया, मोतीलाल कौशल, संतोष वर्मा, हीरालाल वर्मा, डोमार वर्मा, चंद्रकुमार वर्मा, सीताराम जंघेल, गोरे जंघेल, लियाकत अली, नरेश वर्मा, राकेश यदु शामिल रहे।

वही ग्राम जोरातराई, सोनपुरी, उदान, गोपालपुर, उदान ,खैरी, आमाघाट कादा, पुरैना, खपरीदरबार, गुमानपुर, भोरमपुरकला, दौजरी, सिलपट्टी, गभरा, बाईकटोरी, मडोदा, भरदा, संडी, खैरानवापारा, पिपरिया, खमतराई, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, बेलगांव, चकनार, नवापारा, देवारीभाठ, कृतबाँस, संबलपुर, बिरणपुरखुर्द, मोहगांव, साल्हेवारा, सीताडबरी, ख़ौडा, ठंढार, संडी, बफरा, मानिकचौरी, बुंदेली, धारिया, टेकापार कला, पंडरिया, तेंदुभाठा, जोम, बाजगूड़ा, बीरुटोला, कुकुरमुड़ा, मानपुर पहाड़ी, जीराटोला, रामपुर, अतरिया रोड, अतरिया बाजार, बोरई, ढाबा, खैरबना, धोधा, जंगलपुर, सहित क्षेत्र के ग्राम के लोग मौजूद रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम