छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई / छुईखदान// चाय वाले और चावल वाले बाबा के रूप में चर्चित आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री के भक्तों ने उनका अवतरण दिवस भिलाई में मनाया । इस मौके पर आचार्य पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री ने लगभग 19 वर्षों का अपना कठोर उपवास तोड़ते हुए फलाहार ग्रहण करना शुरू किया। वे इतने वर्षों तक केवल चाय पर ही निर्भर रहे।
आचार्य ने प्रारंभिक संघर्षमय जीवन का उल्लेख किया। कहा कि संघर्ष के दिनों में अपना हौसला नहीं खोना चाहिए। ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा और नीयत साफ हो तो ईश्वर का आशीर्वाद जरूर मिलता है। आचार्य ने डॉक्टर अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी श्रद्धा मिश्रा को अपने माता पिता का दर्जा देते हुए बेहद भाव भरा उद्बोधन दिया।
आचार्य शास्त्री ने कहा कि आजकल अपना जन्मदिन होटलों में मनाने का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसा करने वाले अपनी उम्र एक वर्ष घटा लेते है। यदि हम इस दिन मंदिर में जाकर ईश्वर से आशीर्वाद ले तो हमारी उम्र एक वर्ष बढ़ जाती है। उन्होने कहा कि आज गुरु मिलना दुर्लभ नहीं है, लेकिन उनसे ज्ञान मिलना दुर्लभ है। Chay Vale Baba