ChatGPT का इस्तेमाल अब कर सकते हैं WhatsApp पर भी
चैटजीपीटी का इस्तेमाल अब व्हाट्सएप ( Whatsapp ) पर भी किया जा सकता है! मेटा ने व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी की सुविधा शुरू की है, जिससे यूज़र्स व्हाट्सएप पर भी चैटजीपीटी की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपने प्रश्नों का उत्तर पाएंगे।
यही नहीं अब आप ChatGPT का इस्तेमाल फोन करके और व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं। इसके लिए OpenAI ने आधिकारिक फोन नंबर जारी किया है। Whatsapp
कंपनी ने कहा है कि जिन इलाकों में सेवा है, वहां के लोग दिए गए नंबर पर कॉल करके कंपनी के चैटबॉट से मौखिक रूप से बातचीत कर सकते हैं।
इसके अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोग इस नंबर को सेव करके व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं। ChatGPT
फिलहाल वॉइस कॉल का समय प्रति माह 15 मिनट तक सीमित है, लेकिन AI कंपनी ने कहा है कि भविष्य में यह बदल सकता है। Whatsapp
व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर +1-800-242-8478 को सेव करना होगा और चैटिंग करनी होगी।
चैटजीपीटी के व्हाट्सएप अकाउंट पर भी आप उसी तरह बात कर सकते हैं जैसे आप एप और साइट पर करते हैं। ChatGPT
अन्य सुविधाएं जैसे सर्च, कैनवास और DALL-E के माध्यम से इमेज जनरेशन व्हाट्सएप या फोन कॉल पर उपलब्ध नहीं हैं। ChatGPT
ChatGPT can now be used on WhatsApp as well