मोबाईल यूजर के लिए अच्छी खबर.. इन नेटवर्क कंपनी को लॉन्च करने होंगे सस्ते प्लान.. TRAI ने सुनाया फैसला
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए महंगे रिचार्ज प्लान की लूट को रोकने के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश किया है।
ऐसे में टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सस्ते कॉलिंग मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश करना होगा। यह रिचार्ज प्लान उन स्मार्टफोन यूजर के लिए होगा, जो बिना डेटा वाले केवल मैसेजिंग और कॉलिंग वाले प्लान चाहते हैं। BSNL Airtel Jio Vi
ट्राई की तरफ से टेलिकॉम ऑपरेटर को कम कीमत के रिचार्ज वाउचर प्लान को लॉन्च करने की इजाजत दी गई है। इसकी कीमत कम से कम 10 रुपये हो सकती है। Airtel
बिना डेटा वाले रिचार्ज प्लान होंगे लॉन्च
दरअसल आज के वक्त में कई स्मार्टफोन यूजर वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं साथ ही ग्रामीण इलाकों के कई स्मार्टफोन को केवल कॉलिंग और मैसेज वाले प्लान चाहिए होते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में उन्हें मोबाइल डेटा रिचार्ज कराने होते हैं, क्योंकि जियो, एटरटेल और बीएसएनएल जैसी दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से बिना डेटा वाला प्लान नहीं पेश किये जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की तरफ से लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि टेलिकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली प्लान लॉन्च करने चाहिए। TRAI BSNL Airtel Jio Vi
कंपनियों ने किया था विरोध
ट्राई ने पहले भी इस पर कंपनियों से सुझाव मांगा था, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों ने इसका विरोध किया था. कंपनियों का कहना था कि इस तरह के किसी नए प्लान की जरूरत नहीं है. कंज्यूमर्स के लिए ऐसे प्लान्स पहले से ही मौजूद हैं. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ साल पहले ही लाइफटाइम फ्री इनकमिंग की सुविधा खत्म कर दी है. Airtel
ट्राई ने ग्राहकों की डिमांड को सही ठहराते नियमों में किया बदलाव
ट्राई ने ग्राहकों की डिमांड को सही ठहराते हुए टेलिकॉम कंपनियों को मैसेजिंग और कॉलिंग ओनली प्लान पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए ट्राई की ओर से टैरिफ नियमों में बदलाव किया है। ऐसे में सभी टेलिकॉम ऑपरेटर के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग प्लान लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है साथ ही ट्राई ने स्पेशन रिचार्ज कूपन की मौजदूा 90 दिनों की वैधता को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है। . TRAI
SIM एक्टिव रखना हुआ महंगा
इस तरह का प्लान ना होने की वजह से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने लगभग 200 रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्हें लॉन्ग टर्म प्लान्स चाहिए होता है. मगर आपको कोई भी ऐसा लॉन्ग टर्म प्लान नहीं मिलेगा, जो सिर्फ कॉलिंग और SMS पर फोकस्ड हो. BSNL
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
ट्राई की रिपोर्ट की मानें, तो देश में करीब 150 मिलियन सब्सक्राइबर्स फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। ऐसे यूजर्स के लिए बिना डेटा वाला रिचार्ज प्लान को पेश करना चाहिए। देश में करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स हैं। साथ ही कई ऐसे यूजर्स हैं, जो फोन में ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले प्लान फायदेमंद साबित हो सकते हैं। . साभार BSNL
Good news for mobile users.. These network companies will have to launch cheap plans.. TRAI announced the decision