Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

लापरवाही आया सामने: ट्रांसफार्मर लगाने के लिए DP बना रहे दो मजदूरों को लगा करंट..गिरा 9 मीटर ऊंचाई से

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है। यहां बिजली पोल में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए डीपी बना रहे दो मजदूरों को करंट लगने से झूलस गए। जिसके बाद 9 मीटर ऊपर गिरने से घायल हुए जिसे आनन फानन सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया। 

मिली जानकारी अनुसार मोंगरा वर्ड मे पुल के पास यह हादसा हुआ है।  जहां 9 मीटर याने 30 फीट ऊपर मे ट्रांसफार्मर लगाने के लिए डीपी बना रहे दो मजदूर जेठू राम जंघेल और  भागवत साहू काम कर रहे थे की अचानक करंट किसी ने चालू कर दिया जिससे मजदूर चिपक गए और फिर 9 मीटर नीचे गिर गए। मजदूरों के चिपकने ने झुलसे साथ ही नीचे गिरने से घायल हो गए। 

विज्ञापन..

घटना के तुरंत बाद ही घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगाव मेडिकल कालेज रेफ किया गया है। लापरवाही आया सामने: ट्रांसफार्मर लगाने के लिए DP बना रहे दो मजदूरों को लगा करंट..गिरा 9 मीटर ऊंचाई से

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

मजदूरों पीठ व सर में चोट आई है। घायल मजदूर ठेकेदार बीआर सिन्हा के अंतर्गत काम कर रहे थे।

बिजली विभाग की लापरवाही.. ठेकेदार करा रहा था बगैर सुरक्षा उपकरण के काम 

दरअसल बिजली विभाग .. अपडेट जारी है..

ये मजदूर हुए है घायल.. 

भरदा गोड़ निवासी जेठू राम पिता राम कृष्ण जघेल उम्र 27 वर्ष 

जीराटोला छूईखदान  निवासी भागवत साहू पिता रामसिंग साहू ग्राम उम्र 35 वर्ष

Negligence came to the fore: Two Workers making DP to install a Transformer got Electrocuted




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!