छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // जेसीआई रायपुर नोबल सामाजिक संस्था और रेजर द्वारा आयोजित नोबल ब्यूटी इंडिया 2024 का तीन दिवसीय आयोजन 25 सितम्बर से आरंभ होने जा रहा है, जिसका भव्य फिनाले 27 सितंबर 2024 की शाम को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्लब पैराइसो होटल, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, और साथ ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन को प्रोत्साहित करना है। नोबल ब्यूटी इंडिया 2024: महिला कैंसर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ पर्यटन का बढ़ावा..ग्रैंड फिनाले 27 सितंबर 2024 को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर आयोजित
नोबल ब्यूटी इंडिया 2024 एक अनूठी पहल है, जिसमें दो श्रेणियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी -मिस एंड मिसेज इंडिया नोबल मेडिको आइकॉन 2024 (डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के लिए) और मिस एंड मिसेज इंडिया नोबल ब्यूटी 2024 (गैर-चिकित्सकों के लिए)। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य, विशेषकर महिला कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम के दौरान संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के कैंसर विशेषज्ञों डॉक्टर द्वारा महिलाओं में कैंसर की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसके माध्यम से हम महिलाओं में स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करेंगे, ताकि समय रहते उनका निदान और उपचार संभव हो सके।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और अतुल्य भारत के सहयोग से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी बढ़ावा देना एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।
इस आयोजन के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं के स्वास्थ्य ,कैंसर जागरूकता और सशक्तिकरण को समाज में नई दिशा मिले और साथ ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिले।
अधिक जानकारी के लिए चैप्टर इंचार्ज – जेसीआई रायपुर नोबल से संपर्क कर सकते है : 9826156667