Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सलीयों को किया गिरफ्तार.. निशानदेही पर बम भी हुआ बरामद

Police and DRG team arrested two Naxalites.. Bomb was also recovered on their identification पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सलीयों को किया गिरफ्तार.. निशानदेही पर बम भी हुआ बरामद
खबर शेयर करें..

पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सलीयों को किया गिरफ्तार.. निशानदेही पर बम भी हुआ बरामद

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सुकमा // छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को सफलता मिली है। यहाँ पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सलीयों को गिरफ्तार किया और निशानदेही पर समान सहित बम भी बरामद किया है। 

विज्ञापन..

डेटोनेटर और बम भी बरामद

जानकारी अनुसार फूलबगड़ी पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सली गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल से टिफिन बम 1 नग लगभग 05 किग्रा,  इलेक्ट्रिक वायर लगभग 18 मीटर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 2 नग, जिलेटिन रॉड 3 नग, झोला 1 नग और नक्सल पर्चा 6 नग बरामद किया है। Naxal Arrested 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई और न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। Police and DRG team arrested two Naxalites.. Bomb was also recovered on their identification पुलिस और डीआरजी की टीम ने दो नक्सलीयों को किया गिरफ्तार.. निशानदेही पर बम भी हुआ बरामद

पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 7 दिसंबर को थाना फुलबगड़ी से जिला बल की पार्टी बड़सेट्टी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम बड़ेसट्टी बुरदापारा, करकापारा के मध्य नाला के पास के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर लुकते- छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । Naxal Arrested 

Police and DRG team arrested two Naxalites.. Bomb was also recovered on their identification

सुरक्षा बलों ने की पूछताछ

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी मंगा और माड़वी भीमाराम बताया। दोनों नक्सली संगठन में केरलापाल एरिया कमेटी अंतर्गत मूलेर आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताया। विस्फोटक सामग्रियों को छिपाकर रखे जाने के संबंध में पूछने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग मे प्लांट कर नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखा जाना बताया। . Naxal Arrested 

Police and DRG team arrested two Naxalites.. Bomb was also recovered on their identification




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम