छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// साइबर ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इनसे निपटने के लिए ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबरों को बंद कराया जा रहा है। राजधानी में ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल 500 से ज्यादा मोबाइल नंबरों को रायपुर पुलिस ने बंद कराया है।
दूरसंचार विभाग को समय-समय पर ऐसे मोबाइल नंबरों की सूची भेजी जा रही है, जिसके जरिए ठगों ने लोगों से ऑनलाइन ठगी की है या ठगने का प्रयास किया है। ऐसे मोबाइल नंबरों की पहचान करके केंद्रीय दूर संचार विभाग को भेजा जाता है। इसके बाद उन मोबाइल नंबरों को बंद करवाते हैं, ताकि उन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल साइबर ठग दूसरी वारदात में न कर सके।
2000 से ज्यादा बैंक खाते भी ब्लॉक
मोबाइल नंबरों की ही तरह रायपुर पुलिस ने साइबर ठगी के जरिए पीड़ितों की राशि जिन बैंक खातों में ट्रांसफर कराया था, उन बैंक खातों को भी ब्लॉक कराया गया है। ऐसे बैंक खातों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है। अधिकांश बैंक खातों को साइबर ठगों ने दूसरों के नाम-पते पर खोल रखे थे।