Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पास पेड़ कटाई का विरोध, ग्राम सभा की सहमति के बिना हो रही है कटाई

Protest against tree felling near Udanti Sitanadi Tiger Reserve उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पास पेड़ कटाई का विरोध, ग्राम सभा की सहमति के बिना हो रही है कटाई
खबर शेयर करें..

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पास पेड़ कटाई का विरोध, ग्राम सभा की सहमति के बिना हो रही है कटाई

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मैनपुर // उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के समीप मैनपुर क्षेत्र के सामान्य वन मंडल के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 952, 945 में 365 हेक्टेयर क्षेत्र में 3388 पेड़ों की कटाई का कार्य वन विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। जैसे ही अड़गडी और कोसममुडा ग्राम सभा के सदस्यों को इस बारे में पता चला, उन्होंने इसका विरोध किया। धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई, और जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के युवा पेड़ों की कटाई रोकने के लिए मौके पर पहुंचे।

विज्ञापन..

युवाओं ने वन विभाग से पेड़ों को नहीं काटने की अपील की, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश मिले हैं और यह कटाई आज नहीं तो कल होगी। इस पर ग्राम सभा के सदस्यों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और क्षेत्र के युवाओं ने मैनपुर में वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यह कटाई ग्राम सभा की सहमति के बिना हो रही है, जो कि पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम (PESA) के तहत आवश्यक है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

प्रदर्शनकारियों ने इस पेड़ कटाई को रोकने की मांग की और कहा कि इसके लिए विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जानी चाहिए। एसडीएम मैनपुर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।Protest against tree felling near Udanti Sitanadi Tiger Reserve उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पास पेड़ कटाई का विरोध, ग्राम सभा की सहमति के बिना हो रही है कटाई

जंगल बचाओ अभियान में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सदस्य पनकीन बाई मरकाम, गौरगांव के सरपंच चिमन नेताम, जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के अध्यक्ष पंतग कुमार मरकाम और कई अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

Protest against tree felling near Udanti Sitanadi Tiger Reserve



 


खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!