Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

स्टूडेंट की हत्या का खुलासा: नाबालिक बहन को नसीहत देना भाई को पड़ा महंगा..बहन ने सो रहे भाई पर किया वार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नाबालिक बहन को नसीहत देना भाई को महंगा पड़ गया और बहन ने मामूली विवाद पर टगिये से भाई का गला काट हत्या कर दिया है। मामला खैरागढ़ जिले के अमलीडीह कला का है। जिसे छुईखदान पुलिस ने कड़ी पूछलाछ के बाद 6 घंटे में ही मामले को सुझाते हुए नाबालिक बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिक बहन को किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया है। 18 वर्षीय मृतक देवप्रसाद वर्मा 12वीं की परीक्षा दिया था।

लाल चंद मोहले एसडीओपी खैरागढ़ ने बताया की अमलीडीह कला के ग्रामीणों ने 03 मई को छुईखदान थाना में सूचना देते हुए बताया कि ग्राम में एक युवक की हत्या उसके ही घर के अंदर कर दिया गया है मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए छुईखदान पुलिस घटना स्थल अमलीडीह कला पहुंच गई। जहां देवप्रसाद पिता लेखराम वर्मा उम्र 18 वर्ष का शव घर के अंदर रखे खाट मे मृत अवस्था में खून से लथपथ मिला मृतक के गले एवं गर्दन के पीछे भाग में किसी धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना दिखाई दे रहा था।

विज्ञापन..

बताया कि मौके पर ही प्रार्थी पिता लेखराम वर्मा की रिपोर्ट पर धारा 302 का अपराध कायम कर पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराया गया। इसके साथ ही थाना छुईखदान एवं साइबर सेल का संयुक्त विवेचना टीम तैयार किया गया एवं एफएसएल यूनिट प्रभारी डॉ. मोहन पटेल के टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मृतक देवप्रसाद वर्मा की छोटी बहन को संदेह के आधार पर संरक्षण मे लेकर विधि संम्मत वैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ किया गया जिस पर मृतक की।स्टूडेंट की हत्या का खुलासा: नाबालिक बहन को नसीहत देना भाई को पड़ा महंगा..बहन ने सो रहे भाई पर किया वार Student's murder revealed: Giving advice to minor sister proved costly for brother... Sister attacked sleeping brother

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सोये हुए भाई पर नाबालिक बहन ने किया कुल्हाड़ी से वार..

छोटी बहन ने पूछताछ में बताई कि 03 मई को सुबह 11.00 बजे के आसपास घर में अपने भाई के साथ अकेली थी घर के अन्य सदस्य रोजी मजदूरी करने घर से बाहर थे। तभी भाई देवप्रसाद वर्मा ने कहा कि मोबाईल में लडको से बात करती हो घर का मान सम्मान का ख्याल नहीं है कहकर डाट डपटकर मारपीट करते हुए कहा कि आईंदा मोबाईल में बात नहीं करना है वरना अच्छा नहीं होगा। इसी बात से गुस्सा होकर मृतक की बहन ने मृतक के सोये हुये अवस्था में घर के कुल्हाड़ी से मृतक के गले के पास गर्दन के पीछे प्राणघातक चोट पहुंचायी जिससे देवप्रसाद के मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

घटना को अंजाम दे चली गई नहाने..

भाई के गौत हो जाने पर उसकी बहन ने घटना को दूसरे रूप देने के नियत से रोज की तरह नहाने चली गई और घटना के समय पहने कपड़ो में लगे खून के छिटे को साफ कर वापस घर आई और फिर मोहल्ले में जाकर देवप्रसाद की हत्या होने की खबर आस-पास के लोगों का बताई।

लालचंद मोहले एसडीओपी खैरागढ़

जाँच में इनकी रही विशेष भूमिका

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा की टीम प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक त्रिभुवन यदु, आरक्षक सत्यनारायण साहू तथा सउनि मुरली सिंह बघेल, महिला आरक्षक झामित ठाकुर, आरक्षक विनोद पोर्ते, आरक्षक शिशुपाल साहू, आरक्षक अख्तर मिर्झा की विशेष भूमिका रही है।

Student’s Murder revealed: Giving Advice to Minor Sister Proved Costly for Brother… Sister Attacked Sleeping Brother




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें