Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 76.88 फीसदी तक मतदान

मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मानपुर/ मोहला// लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह जनक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

विज्ञापन..

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर साबित कर दिखाया कि वे लोकतंत्र के साथ खड़े हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए ठोस प्रबंधन एवं सुरक्षा के पुख्ता उपाय के चलते मतदाताओं का हौसला बना रहा।मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान से जिले के नागरिकों ने मतदान के महत्व को समझा और मतदान करने आगे आए। जिला व पुलिस प्रशासन का साथ मिलने से मतदान के प्रति बड़ा रुझान देखने को मिला। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में 76.88 मतदान प्रतिशत रहा। इसी प्रकार संवेदनशील मतदान केंद्रों में 76.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार सामान्य मतदान केंद्रों में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरुष मतदाताओं का मतदान 76.73 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का 77.34 प्रतिशत मतदान रहा है। इस प्रकार से मतदाताओं का कुल मतदान 77.09 प्रतिशत रहा है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी