छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // गंडई पुलिस ने जिला मुख्यालय रोड स्थित थोक सब्जी मंडी के पास 3 सितंबर रविवार को एक व्यक्ति के पास से देशी मदिरा जप्त किया है। गंडई थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया की आरोपी मुकेश सिवारे पिता भगेला सिवारे उम्र 34 साल निवासी मोहगांव थाना लोहारा जिला कवर्धा के कब्जे से 18 नग देशी शराब पौवा सिलबंद बिक्री रकम 280/ रुपया को जप्त कर मामला 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, चूंकि जमानती होने के कारण मुचलका पर छोड़ा गया है।
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें
विज्ञापन..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..