Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

₹700 के पार लिस्ट हो सकती है ये कंपनी, 30 नवंबर को ओपन हो रहा है IPO

खबर शेयर करें..

साल 2021 के मुकाबले साल 2022 के 9 महीनों में प्राइमरी मार्केट में काफी सुस्ती छाई रही। इसकी बड़ी वजह रूस और यूक्रेन युद्ध को माना जा रहा है। लेकिन साल के आखिरी कुछ महीनों में प्राइमरी मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है। नवबंर महीने के आखिरी दिन को यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ (IPO) ओपन हो रहा है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट (GMP) में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

विज्ञापन..

जैसा की पहले बताया जा चूका है  कि यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India IPO) ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार का आईपीओ आज यानी सोमवार को 130/ रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। यानी आज के जीएमपी के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 700/ रुपये के पार हो सकती है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

IPO से जुड़ी काम की बातें- 

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

IPO price: इश्यू का प्राइस बैंड ₹548 से ₹577 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

IPO subscription date: आईपीओ निवेश के लिए 30 नवंबर 2022 को खुलेगा और यह 2 दिसंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

IPO size: कंपनी आईपीओ के जरिए ₹835.61 करोड़ जुटाएगी।

IPO allotment date: शेयरों का अलाॅटमेंट  7 दिसंबर 2022 को संभावित है।

IPO registrar: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को यूनिपार्ट्स इंडिया आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

IPO listing: पब्लिक इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है।

IPO listing date: यूनिपार्ट्स इंडिया शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 12 दिसंबर 2022 है।


livehindustan

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!