Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

खुले मंच पर दादागिरी का जनता देगी जवाब…कोमल

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगें कोमल जंघेल..हरियाणा हुए रवाना
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // खैरागढ़ के पूर्व विधायक एवं मोहला मानपुर चौकी जिले के भाजपा संगठन प्रभारी कोमल जंघेल ने मानपुर में एक सभा के दौरान भडकाऊ और उन्माद पैदा करने वाले की घोर निंदा करते हुऐ कारवाई की मांग कि है। कोमल जंघेल ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुऐ कहा है कि जनता इस धमकी का जल्द ही करारा जवाब देगी।

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगें कोमल जंघेल..हरियाणा हुए रवाना

विज्ञापन..

क्षेत्रीय विधायक बजा रहे थे ताली..सरजू टेकाम पर तत्काल कारवाई की मांग

कोमल ने कहा कि मानपुर में आयोजित एक सभा के दौरान सत्ता पक्ष के क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में सरजू टेकाम ने एक भड़काऊ भाषण देते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश किया है। तथा हिन्दू धर्म को आहत करते हुऐ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने की धमकी देने बात कह कर भय पैदा करने की कोशिश किया है। इसके आलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद के खिलाफ अपशब्द बाते कही। इतना ही नही उन्होने सर्व पूजनीय भगवान हनुमान के खिलाफ बोलकर पूरे हिन्दू समाज का अपमान किया है। भरी सभा में उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, आर एस एस प्रमुख के लिऐ भी स्तरहीन शब्दो का प्रयोग कर अपमानित करने का प्रयास किया है। सरजू टेकाम हिन्दू समाज के देवी देवताओं का विरोध कर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जो माफी के काबिल नही है। टेकाम द्वारा अपमान भरे शब्दों का प्रयोग करने पर भी मंच पर बैठे क्षेत्रिय विधायक मुस्कुराते व ताली बजाते रहे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कोमल जंघेल ने कहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था काफी लचर है। जिसके चलते सरजू टेकाम जैसे लोग खुल्लम खुल्ला स्तरहीन शब्दों का प्रयोग कर रहा है। टेकाम ने भरी सभा में भाजपा के कार्यकर्ता प्रचार करने आते है तों उनकी हत्या करने की धमकी दी है। उन्होने ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कडी कारवाई की मांग किया है। अन्यथा सड़क पर आकर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक