छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव // नगर पहुंचा गजराज फिलहाल मोहगांव के जंगल की ओर बढ़ गया है। अब तक हाथी किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाया है। यह राहत वाली बात है।
खुज्जी रेंज की रेंजर पल्लवी गंगबेर ने बताया कि डोंगरगांव से निकलने के बाद शनिवार की देर रात्रि करीब डेढ़ बजे पांगरी खुर्द के जंगल में उसके उपस्थिति की जानकारी मिली थी। वहीं यह भी जानकारी आई थी वह संबंधित क्षेत्र के एक बाड़ी में भी घुसा था, जिसके बाद वह देर रात ही मोहगांव के जंगल की ओर निकल गया। वहीं विभाग के करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी जंगली हाथी को ट्रैक कर रहे हैं और शिफ्ट वाइज ड्यूटी करके फुटप्रिंट के अनुसार लगातार हाथी पर नजर रखी जा रही है। ताकि वह रिहायशी इलाकों में प्रवेश न कर सके।
अलर्ट रहने की सलाह
जंगली हाथी के आमद की खबर से ग्रामीण दहशत में हैं, लेकिन वन विभाग इसके मूव्हमेेंट को वाच करने और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। क्योंकि वन अमला को हाथी, ग्रामीण और अपने आपको भी बचाना है। हाथी पर नजर रखने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जाएगा। ताकि उसके लोकेशन का सही जानकारी लग सके।
रेंजर पल्लवी ने ग्रामीणों और रहवासियों से अपील की है कि समय बे-समय और देर रात आना जाना ना करें। वहीं बच्चों को भी जंगल की ओर ना भेजें। ग्रामीण सतर्क रहें और उत्सुकता में हाथी को देखने के लिए भी जाने की कोशिश न करें। उन्होंने बताया कि यह वयस्क नर हाथी है और अपनी सुरक्षा को देखते हुए भीड़ को देखकर हमला कर सकता है।