छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई- पंडरिया // शराब बिक्री करते 02 आरोपीयों को गंडई पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दोनो के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया ।
थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते 04 सितंबर को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने व बिक्री करने के लिये शराब ले जाने वालो की सूचना पर अलग-अलग टीम तैयार कर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुये अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे आरोपी धन्नु विश्वकर्मा पिता नकुल विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोयलारी थाना सुरजपूरा जिला कबीरधाम को नहर नाली रोड कन्या हाई स्कूल गंडई के पास अवैघ रूप से शराब बिक्री करते 10 नग अध्धी देशी प्लेन मदिरा के साथ पाये जाने पर उसके विरूद्ध अपराध की धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया।

वही आरोपी तुलेश्वर साहू पिता सुन्दर लाल साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोयलारी थाना सुरजपूरा जिला कबीरधाम को कृृतबांस नाला के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते 23 पौवा देशी प्लेन मदिरा के साथ पाये जाने पर उसके विरूद्ध अपराध की धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया, एवं दोनो आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्रआर सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, संतोष मंडावी आरक्षक मनोज बंजारे, अर्जुन वर्मा का सराहनीय योगदान रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
