Breaking
Tue. Dec 2nd, 2025

रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय में एड्स रोग दिवस का आयोजन, स्वास्थ्यगत परिणाम पर डाला गया प्रकाश

AIDS Day organised at Rani Rashmidevi College, highlighting health इम्प्लिकेशन्स रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय में एड्स रोग दिवस का आयोजन, स्वास्थ्यगत परिणाम पर डाला गया प्रकाश
खबर शेयर करें..

रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय में एड्स रोग दिवस का आयोजन, स्वास्थ्यगत परिणाम पर डाला गया प्रकाश

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // रेड रिबन क्लब एवं आइक्यूएसी के निर्देशानुसार रानी रश्मि देवी सिंह शास. महा. खैरागढ़ एवं नवीन शास. कन्या महा. खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महा. के प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता ने की। 

प्राचार्य महोदय द्वारा एड्स रोग पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर जितेंद्र कुमार साखरे ने एड्स रोग से होने वाले गंभीर स्वास्थ्यगत परिणाम पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शासकीय चिकित्सालय खैरागढ़ की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीमती प्रीति वैष्णव ने एड्स रोग के संदर्भ में बहुत गहराई से महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। AIDS Day organised at Rani Rashmidevi College, highlighting health इम्प्लिकेशन्स रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय में एड्स रोग दिवस का आयोजन, स्वास्थ्यगत परिणाम पर डाला गया प्रकाश

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डॉ. श्रीमती प्रीति वैष्णव ने अपने संबोधन में एड्स रोग कैसे फैलता है एवं उसका बचाव कैसे किया जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने छात्र जगत से आह्वान किया कि वे संयमित जीवन शैली को अपनाये, डॉ श्रीमती वैष्णव ने कहा कि एड्स रोग का इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है, केवल सावधानी रखकर के ही इससे बचा जा सकता है। अपने संबोधन के पश्चात उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती मनीषा नायक, डा. उमेंद चंदेल, यशपाल जंघेल, श्रीमती सृष्टि वर्मा, सुश्री मोनिका जत्ती, डॉ मेधावनी तुरे, डॉ पीके टांडीया, सुश्री सौम्या गुप्ता सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ उमेंद चंदेल के द्वारा किया गया , कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. सुरेश कुमार आडवाणी ने किया।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!