छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करने वाले आरोपीयों को पुलिस रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए कुल 14 नग गाय, 11 नग बछवा, 18 नग बछिया को जप्त किया है। पांचो आरोपीयों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा है।
थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना स्टाॅफ द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 25 फरवरी को मुखबिर के जरिये टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पेण्डरवानी शास0 उच्च. माध्य. शाला के पास रोड से करीबन 35-45 गायों बछड़ों का महाराष्ट्र राज्य कत्ल खाना ले जा रहे कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर तस्दीक किया आरोपी नबी खाॅन एवं अनीश खाॅन के द्वारा मौके पर अपने मो0सा0 क्र. सीजी 28 एन 7223 को छोडकर खेत खार तरफ से भाग गए। आरोपी गंगा प्रसाद रात्रे अपने मो0सा0 09 जे.एन. 5188 से भाग रहा था जिसे दौडाकर पकडा गया।
आरोपी (01) समारू बैंगा पिता पुना बैगा उम्र 25 साल (02) सियाराम बैगा पिता मानसिंग बैगा उम्र 26 साल (03) मानसिंग उर्फ गुड्डू बैगा पिता गौतरिहा बैगा उम्र 42 साल (04) बरसा बैगा पिता सुमेर बैगा उम्र 23 साल साकिन गोलरडीह थाना साल्हेवारा जिला केसीजी (05) गंगा प्रसाद रात्रे पिता ऐलान दास रात्रे उम्र 51 साल निवासी ग्राम भण्डारपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा 14 नग गाय, 11 नग बछवा, 18 नग बछिया को मारते पिटते भुखे प्यासे बगर खाना पीना के हांपते ले आ रहे थे, जिसे जप्त कर थाना लाया गया एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मो0सा0 को भी जप्त किया गया है।
आरोपियों का कृत्य धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा छ0ग0 कृषिक पशु परीरक्षण अधि0 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधि0 1960 की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनो फरार आरोपियों का पतासाजी जारी है पता तलाश कर जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में उनि शंकर लाल टंडन, सउनि नारायण लाल सिन्हा, आरक्षक बसंत राठिया, उमेश बंजारे, अनिल नाथ योगी का सराहनीय भूमिका रहा।