ठाकुरटोला में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण कैम्प का समापन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // ग्राम ठाकुरटोला में आयोजित विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कैंप का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
कैंप का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट लालजी द्विवेदी, जिला सचिव कृष्णकुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा, गिरेंद्र कुमार सुधाकर और विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान के मार्गदर्शन में किया गया।

शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जमींदार लाल रोहित सिंह पुलस्त्य, जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, ग्राम पंचायत सिंगारपुर के सरपंच चंद्र कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत ठाकुरटोला के सरपंच नरेश कुमार धुर्वे, उपसरपंच किसन जंघेल तथा ग्राम पटेल रामपाल यादव शामिल रहे जहाँ स्काउट-गाइड के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पावेल को नमन करते हुए ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वही द्वितीय दिवस जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्काउट के अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि सफलता के लिए अनुशासन सबसे आवश्यक है। वहीं, विकासखंड स्रोत समन्वयक ने कठिन परिस्थितियों में स्काउट प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
द्वितीय सोपान प्रशिक्षण को सफल बनाने में विशेष योगदान के लिए मोनू खान को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन दिवस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार की उपस्थिति में कैंप का औपचारिक समापन हुआ। उन्होंने रोवर्स-रेंजर्स को स्काउट की सेवा भावना तथा समाज विकास में इसके योगदान पर प्रेरणादायी संदेश दिए।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री पोर्णिमा नेताम ने किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण आयुक्त शकुंतला ठाकुर, संगठन आयुक्त ललिता कोसारे, प्रशिक्षक पायाल सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक–शिक्षिकाओं, संकुल समन्वयकों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।
यह प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 नवंबर 2025 तक सफलतापूर्वक संचालित हुआ। शिविर में विकासखंड के विभिन्न हाई स्कूलों के कुल 125 प्रतिभागियों (65 स्काउट एवं 60 गाइड और रोवर-रेंजर) ने हिस्सा लिया।


