Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का जाना तय..भुपेश बघेल का गृह लक्ष्मी योजना सत्ता पाने के लिए – राकेश

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का जाना तय..भुपेश बघेल का गृह लक्ष्मी योजना सत्ता पाने के लिए – राकेश ठाकुर

 

विज्ञापन..

*गंडई पंडरिया* भाजपा के युवा ऊर्जावान नेता ने अपने एक जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर बड़ी घोषणा की है सीएम भूपेश बघेल ने सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना लागू करने का वादा किया है। दिपावली त्योहार के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान करते हुए कहा है कि फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रुपए सालाना उनके खाते में दी जाएगी। रायपुर के पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ की महतारी की कृपा से महिला शक्ति के लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि पहला फेस के मतदान और सर्वे रिपोर्ट के बाद कांग्रेस की घबराहट एकाएक बढ़ गई है। रातों-रात अब उन्हें सपना आ रहा है और वो घोषणा पर घोषणा करते जा रहे हैं। बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस साफ है। भूपेश बघेल ने पिछली बार भी झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी। जब देश के प्रधानमंत्री ने महतारी वंदन योजना शुरू करने का ऐलान किया तो कांग्रेसी बौखला गए हैं। भूपेश सरकार ने राज्य के ऊपर 82 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है। यदि फिर से मौका मिला तो छत्तीसगढ़ में बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता जान चुकी है। भूपेश झूठ बोलने की मशीन है इसलिए इनके बहकावे में न आवें।मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए सारे वादे भूल कर केवल घोटालों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। राज्य की माताओं, बहनों, बेटियों से शराबबंदी का वादा किया गया था और सरकार बनने के बाद पांच वर्ष बीत गए पर मुख्यमंत्री हाथ खड़े कर रहे हैं कि वह शराबबंदी का फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वे कैसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपने वादे को पूरा करने में असमर्थता बता रहे हैं। कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की सौगंध खाने किसी ने नहीं कहा था, जनता कांग्रेस के इस घिनौनी हरकत समझ चुकी है प्रदेश में स्वच्छ भाजपा की सरकार बन रही है।



Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम