🔴 एक व्यक्ति थाना राजेन्द्र नगर रायपुर का निकला हिस्ट्रीशीटर (गुण्डा बदमाश)
गंडई पंडरिया// रायपुर के हत्या के मामले से संबंधित दो व्यक्तियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनो युवकों के पास धारदार हथियार एवं वेगन आर वाहन को जप्त किया है. एक युवक थाना राजेंद्र नगर रायपुर का हिस्ट्रीशीटर निकला.
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में हाल ही में रायपुर में घटित हत्या कांड सेसंबंधित दो व्यक्ति किशन झारिया उर्फ छोटू पिता बुद्धु लाल झारिया उम्र 24 साल और शेख शहजादा पिता शेख अकबर उम्र 28 साल दोनो निवासी अशोका मिलियन काम्पलेक्श के पीछे रायपुर जो गंडई नगर में आकर छुपकर रह रहे थे.

जिसके संबंध में आसपास के संवेदनशील एवं प्रतिष्ठित नागरिको के द्वारा गंडई पुलिस को सूचना दिया कि कुछ दिनो से दो व्यक्ति धारधार हथियार भी रखे है और गंडई में घुम रहे है. सूचना पर गंडई पुलिस ने तत्काल टीम तैयार कर दोनो व्यक्तियों के मिलने के संम्भावित स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी. पुलिस को आते देख भागने का प्रयास कर रहे दोनो व्यक्तियों को धारदार हथियारो के साथ पकडा गया. जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम किशन झारिया उर्फ छोटू पिता बुद्धु लाल झारिया उम्र 24 साल और शेख शहजादा पिता शेख अकबर उम्र 28 साल दोनो निवासी अशोका मिलियन काम्पलेक्श के पीछे राजेन्द्र नगर रायपुर का रहने वाला बताया.
जिसके संबंध में थाना राजेन्द्र नगर रायपुर संपर्क कर जानकारी लिया. थाना राजेन्द्र नगर रायपुर के द्वारा बताया गया कि दोनो व्यक्ति हत्या कांड से संबंधित है एवं एक व्यक्ति किशन झारिया उर्फ छोटू पिता बुद्धु लाल झारिया उम्र 24 साल थाना राजेन्द्र नगर रायपुर का हीस्ट्रीशीटर(गुण्डा बदमाश) है. जिसे बीते बुधवार को पकडकर थाना लाया गया. दोनो आरोपियों से धारदार हथियार रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज मांगा गया जो हथियार रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नही होने लिखित में दिये जाने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र एक्ट की कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया व आरोपियों का वेगन आर कार क्र. सी0जी0 04 बी 4853 को जप्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक के0सी0जी0 द्वारा हत्या जैसे गंभीर अपराध से संबंधित आरोपियों को धारदार हथियार के साथ पकडवाने पर गंडई के संवेदनशील एवं प्रतिष्ठित नागरिको को पुलिस को सूचना देने हेतु पुरस्कृत करते हुये श्रीफल एवं मोमेनटो भेट किया गया एवं पुलिस टीम के सभी सदस्यो को पुरस्कृत करने की अनुशंसा किये है. उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, सउनि ध्रुरवा राम नागवंशी, प्र0आर0 सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक लकेश्वर पटेल, नरेश ठाकुर, भूपेन्द्र कौशिक, जयकुमार बेलदार, प्रीतम वर्मा, परमानंद नारंग की सराहनीय योगदान रहा है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
