छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // थाना छुईखदान पुलिस ने आदतन चोर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा दिया है।
मिली जानकारी अनुसार 07 फ़रवरी को छुईखदान थाने में दर्ज चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के पतासाजी की जा रही थी जहाँ आरोपियो के द्वारा घटना स्थल पर दरवाजा तोडने उपयोग किये सब्बल को छोडकर भाग गए थे पुलिस ने आस पास के हार्ड वेयर दुकान में ले जाकर मिलान किया गया जो घटना में अज्ञात चोरो के द्वारा उपयोग किये जैसे सब्बल मिला जहां हार्डवेयर दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा को देखा गया तो जहाँ दो व्यक्ति एक सब्बल को खरीद कर ले जाते दिखाई दिया।
इस दौरान दुकान में खरीदने के लिये आने वाले मोटर सायकल का नंबर स्पष्ट होने से ग्राम खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा जाकर आरोपी को पकडकर हिरासत में लिया गया जो आरोपी का नाम संजय ठाकुर पिता स्व. खेमुठाकुर उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी साजा बेमेतरा के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका चादी के अगुठी चादी के बिछिया और कुछ नगद रकम एवं घटना में प्रयोग किये गये मोटर सायकल को बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजी गई ।