Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

आदतन चोर को किया गया गिरफ्तार, चोरी किये गये सोने चांदी बरामद

आदतन चोर को किया गया गिरफ्तार, चोरी किये गये सोने चांदी बरामदHabitual thief arrested, stolen gold and silver recovered
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // थाना छुईखदान पुलिस ने आदतन चोर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा दिया है। 

मिली जानकारी अनुसार 07 फ़रवरी को छुईखदान थाने में दर्ज चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के पतासाजी की जा रही थी जहाँ आरोपियो के द्वारा घटना स्थल पर दरवाजा तोडने उपयोग किये सब्बल को छोडकर भाग गए थे पुलिस ने आस पास के हार्ड वेयर दुकान में ले जाकर मिलान किया गया जो घटना में अज्ञात चोरो के द्वारा उपयोग किये जैसे सब्बल मिला जहां हार्डवेयर दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा को देखा गया तो जहाँ दो व्यक्ति एक सब्बल को खरीद कर ले जाते दिखाई दिया।आदतन चोर को किया गया गिरफ्तार, चोरी किये गये सोने चांदी बरामदHabitual thief arrested, stolen gold and silver recovered

विज्ञापन..

इस दौरान दुकान में खरीदने के लिये आने वाले मोटर सायकल का नंबर स्पष्ट होने से ग्राम खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा जाकर आरोपी को पकडकर हिरासत में लिया गया जो आरोपी का नाम संजय ठाकुर पिता स्व. खेमुठाकुर उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी साजा बेमेतरा के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका चादी के अगुठी चादी के बिछिया और कुछ नगद रकम एवं घटना में प्रयोग किये गये मोटर सायकल को बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजी गई ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम