Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

रेस्टोरेंट के किचन में घुसकर तोडफोड और किया था कमचारियों से मारपीट.. पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

रेस्टोरेंट के किचन में घुसकर तोडफोड और किया था कमचारियों से मारपीट.. पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // थाना गंडई पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर के रिलैक्स रेस्टोरेंट के कमचारियों से मारपीट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट के किचन में घुसकर तोडफोड करने वाले गुण्डा बदमाश किस्म के आरोपी बदमाशों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

मिली जानकारी अनुसार 11 जनवरी को गंडई के रिलैक्स रेस्टरेन्ट मे मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी श्लोक खुटेल एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे तब नानवेज नही बन पायेगा कहने पर दोनो आरोपियों द्वारा गालियां दे जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया। 

विज्ञापन..

रेस्टोरेंट के संचालक जो उन लोगो को समझा रहा था उसे भी गाली गलौच कर मारपीट किया एवं रेस्टोरेंट के किचन के अंदर घुसकर तोडफोड कर मारपीट किया है जिससे वहा काम कर रहे दो कर्मचारी एवं संचालक को काफी चोटे आयी है थी। रेस्टोरेंट के किचन में घुसकर तोडफोड और किया था कमचारियों से मारपीट.. पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पूली ने रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 16/2023 धारा 294,323,506,327,427,458,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान निरीक्षक शिव शंकर गेंदले थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में  शराब के नशे में अश्लील गाली गुप्तार कर वहां के संचालक एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व रेस्टोरेंट के किचन के अंदर घुसकर वहां रखे समान को तोडफोड कर उपद्रव कर अशांति फैलाने वाले आरोपी (01) श्लोक खुटेल उर्फ सन्नाटा पिता ईतवारी खुटेल उम्र 22 वर्ष निवासी लाखाटोला थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम हाल वार्ड नं. 08 रावणपारा गंडई (02) आकाश राजपूत पिता लक्ष्मीनारायण सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं. 09 मस्जिदपारा गंडई को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम