⭕ निरीक्षण कर भुगतान रोकने साथ ही कार्यवाही की मांग पार्षद ने की है।
⭕ पार्षद ने ठेकेदार पर लगाया निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के पंडरिया वार्ड क्रमांक 05 शासकीय कन्या स्कूल जाने के रोड में राहुल ठाकुर के घर से नहर नाली तक सीसी रोड टॉप कोटिंग निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता करने का आरोप वार्ड पार्षद निर्मला टूम्मन साहु ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि निर्माण कार्य में क्रेशर मेटल का उपयोग नहीं किया गया साथ ही क्रांकीट कार्य के दौरान मिक्सर एवं वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नहीं किया गया है। सही सीमेंट का भी उपयोग नहीं किए जाने की शिकायत अपने लेटर पैड में 26 अक्टूबर 2023 को किया है।
उन्होंने लिखित शिकायत संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग दुर्ग, सीएमओ नगर पंचायत गंडई गिरीश साहू को किए हैं। आवेदन में उन्होंने ठेकेदार व अध्यक्ष, पार्षद के सामने निरीक्षण किए जाने की मांग संबंधित ठेकेदार के भुगतान रोकने और निर्माण कार्यों में गलती पाए जाने पर कार्यवाही की बातो का उल्लेख किया है।
इस सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत 7 लाख 10 हजार है जो मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप अधोसरचना मद से कराया गया है इस कार्य के लिए नगर पंचायत गंडई ने स्थानीय ठेकेदार इमरान कंट्रक्शन कंपनी गंडई को 3 अक्टूबर 2023 को वर्क आर्डर जारी किया गया था। उसी के अनुरूप कार्य किया गया है।
गिरीश साहू सीएमओ का कहना है की संबंधित वार्ड पार्षद से शिकायत मिली है, इंजीनियर को भेजकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कराएंगे, अभी ठेकेदार को एक भी किश्त का भुगतान नहीं हुआ है।