छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गरियाबंद // ज़िले के पांडुका थाना क्षेत्र के जंगल मे नर कंकाल मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ाइल गई । बताया गया की ग्राम टोइयामुड़ा के जंगल में नर कंकाल मिला है जिसकी सूचना तत्काल हो ग्रामीणों ने पांडुका पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने नर कंकाल को बरामद कर आस-पास क्षेत्र में घेरा बंदी कर दी है। वही नर कंकाल के पहचान के लिए फ़ोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है पुलिस ने बतलाया की प्रथम दृष्टियाँ से नर कंकाल किसी युवती या महिला का होने की सम्भवना है क्योंकि कंकाल के पास सलवार, चप्पल, गले का हार पड़ने लिखने की किताबे भी मिली है।
पुलिस के अनुसार युवती स्कूल या कालेज में पढ़ने वाली हो सकती है फ़ोरेंशिक रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि होगी, सूत्रों के मुताबिक़ दूसरी ओर पता चला है कि टोइया मुड़ा में मिला नरकंकाल ज़िला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम खट्टी के एक नाबालिग युवती का है पुलिस सूत्रों से पहचान होने की पुष्टि भी कर रही है फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुट गई है जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।
Male Skeleton Found in the Forest.. Slippers, Necklace and Books for Writing Found Nearby source : cgtop36
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..