छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर । सरगुजा के सामरी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सौम्य और मृदुभाषी चेहरे वाले डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव पहली बार इतने गुस्से में दिखाई दिए उन्होंने साफ कर दिया है कि वह उन लोगों को नहीं बख्शने वाले जिन्होंने उनपर बेबुनियाद आरोप लगाए और सरगुजा महाराज और महारानी को लेकर मंच से टिप्पणी किया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी एवं अन्य लोगों की राय जो भी हो लेकिन इस मामले में उनकी राय कम से कम नहीं बदलने वाली ।
दरअसल टीएस सिंहदेव ने शनिवार को यह बोलकर कांग्रेस के भीतर हड़कम्प मचा दिया था कि सरगुजा संभाग के सिटिंग विधायको के टिकट काटे जा सकते हैं। टीएस बाबा के इस बयान के सदमे से विधायक उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार को उन्होंने सामरी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीते ढाई वर्ष पुरानी उस घटना का जिक्र कर दिया जब उनके विरुद्ध उनके ही पार्टी के विधायक बृहस्पति सिंह ने मोर्चा खोल दिया था। इतना तक कि बृहस्पति सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर टी एस बाबा से जान का खतरा बता दिया था । सिंहदेव ने कहा कि पार्टी क्या करेगी मुझे नही पता लेकिन मैं इस मुद्दे पर बिल्कुल समझौता नहीं करने वाला ।

आपको बता दें कि विधायक बृहस्पति सिंह जब प्रेस वार्ता कर सिंहदेव पर संगीन आरोप लगा रहे थे तब पत्रकारों के अलावे कई सारे विधायक भी वहां मौजूद थे । अब सवाल यह है कि क्या बाबा उन विधायकों को भी माफ करेंगे या नहीं। क्या बाबा ऐसे विधायकों को भी अपने रडार में लेंगे जो बृहस्पति सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे या उनके साथ खड़े दिख रहे थे।
अब सवाल यह कि इस घटना से जुड़े और कितने विधायक बाबा के रडार में है । यह भी गौरतलब है कि सम्पूर्ण सरगुजा सम्भाग में सिंहदेव का राजनीतिक वर्चस्व माना जाता है इसलिए यहां के सभी 14 सीट पर इनकी मर्जी के बगैर टिकट का फैसला नहीं होता। By:munadi
