Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

शराब दुकान का सुपरवाइजर पर अवैध और अधिक दर पर शराब बेचने के आरोप..किया गया ब्लैक लिस्टेड

शराब दुकान का सुपरवाइजर पर अवैध और अधिक दर पर शराब बेचने के आरोप..किया गया ब्लैक लिस्टेडSupervisor of liquor shop accused of selling liquor illegally and at higher rates. Blacklisted
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // राजधानी के गंज शराब भट्टी के सुपरवाइजर गोविंद, गजानंद, शेख़ जमील और बादल को आबकारी विभाग ने ब्लैक लिस्टेड किया। इस सुपरवाइजरों पर आरोप है कि शराब भट्ठी के बाहर अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बिकवाकर सरकार के राजस्व की चोरी कर रहे थे।

जमील और गजानंद आबकारी धाराओ में जा चुके है जेल

आबकारी विभाग ने शिकायत की जांच उपरांत बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ जमील और गजानंद आबकारी धाराओ में जेल जा चुके है और गंज थाने में निगरानी बदमाश के रूप में दर्ज है।शराब दुकान का सुपरवाइजर पर अवैध और अधिक दर पर शराब बेचने के आरोप..किया गया ब्लैक लिस्टेडSupervisor of liquor shop accused of selling liquor illegally and at higher rates. Blacklisted

विज्ञापन..

मिल रहा था संरक्षण 

दोनों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओ और पुलिस थाने की पेट्रोलिंग वाहन के कुछ तथाकथित लोगो का संरक्षण मिल रहा था। बता दें कि गोविंद प्राईवेट ठेका कंपनी BIS का ठेका मज़दूर के रूप में काम कर रहा था। सरकारी शराब भट्ठी से शराब बाहर लाकर अधिक दर पर सुपरवाइज़र गोविंद के द्वारा अपने दो कोचियो जमील और गजानंद समेत बादल से अवैध रूप से शराब बिकवा रहा था। बादल नामक कोचिए को 2 दिन पूर्व आबकारी दस्ते ने भट्टी के बाहर शराब बेचते हुए रंगें हाथ गिरफ्तार किया था। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश