Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

लैंको कम्पनी के कम्प्यूटर सहित टेबल भी चोरी कर ले गया चोर..चंद घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

The thief stole the table along with the computer of Lanco company. Police arrested him within a few hours. लैंको कम्पनी के कम्प्यूटर सहित टेबल भी चोरी कर ले गया चोर..चंद घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ठेलकाडीह थाना अंतर्गत महरूमखुर्द स्थित लैंको कम्पनी में चोर ने कम्प्यूटर सहित टेबल की भी चोरी कर ले गया। जिसपर ठेलकाडीह थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश में लिया और महज 12 घंटे में ही चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 

 

विज्ञापन..

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी तोमेष शर्मा पिता शिवेंद्र शर्मा उम्र 37 साल निवासी बजरंगपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 दिसम्बर के दरम्यानी रात्रि लैंको कंपनी महरूमखुर्द के एक खिड़की को खोलकर कोई चोर ने कमरे में रखे 3 नग डेल कंपनी का मॉनिटर, 2 नग सीपीयू, 2 नग की बोर्ड, कंप्यूटर का केबल जुमला कीमती 45,000/रू को चोरी कर ले गया है। जिस पर पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 224/2023 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।The thief stole the table along with the computer of Lanco company. Police arrested him within a few hours. लैंको कम्पनी के कम्प्यूटर सहित टेबल भी चोरी कर ले गया चोर..चंद घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

थाना प्रभारी आलोक साहू ने बताया की मामले में संदेहियों से पूछताछ किया गया। इसी दौरान संदेही डाकेश्वर वर्मा उर्फ दीप पिता तीरथ वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम महरूम खुर्द से पूछताछ में  बताया कि चोरी की गई सामग्री अपने घर में छुपाकर रखा है जहा से  पूरी सामग्रियों को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहाएक उपनिरीक्षक हिम्मत यादव, आरक्षक संतोष पाटले, मनोज शेंडे, आरक्षक शिवनाथ योगी, आरक्षक अमर चंद्रवंशी , महिला आरक्षक बृज कुमारी की सराहनीय भूमिका रही ।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम