छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ग्राम बाजार अतरिया में दर्दनाक दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने ग्राम जोरातराई में पकड़ लिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो मासूमों की मौके पर ही गई चली गई। दुर्घटना के दौरान खैरागढ़ पुलिस ने तत्परता का परिचय दे निर्मित हुए माहौल को शांति के साथ व्यवस्था बनाया और आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।
दरअसल 17 मई को ग्राम बाजार अतरिया में सड़क दुर्घटना में ट्रक एवं मोटरसायकल में हुआ है जिससे स्पाॅट पर ही दो लोगो का दर्दनाक मौत हो गया है पुलिस को घटना का जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ प्रतिभा लहरे, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह यातायात स्टाप के साथ पहुंचकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था कर मृतक के शवों को गाड़ी नीचे से निकलकर हॉस्पिटल भिजवाया।
थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे ने मामले की गंभीरता को जिला रखते हुए जिले के अन्य पुलिस थानों एवं रक्षित आरक्षी केंद्र जिला केसीजी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था और सूझ बुझ से निर्मित हुए माहौल को शांति के साथ व्यवस्था बनाया।
खैरागढ़ पुलिस ने ट्रक CG 04 MV 3429 के चालक दिलीप मर्वे को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 304-(A) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।