छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ ब्रेकिंग। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरों ने धावा बोल दिया और यहाँ के अलग -अलग 6 कमरों में लगे ताले तोड़े है।
सुबह मामले की जानकारी लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी -कर्मचारी तुरंत ही पहुंचने लगे।
वही कन्या प्राथमिक शाला के भी दो कमरे का भी ताला चोरो ने तोड़े है।
जिसके बाद पुलिस थाना खैरागढ़ में जा लिखित सूचना दिया गया। वही सूचना मिलते ही एसडीऒपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, एसआई प्रकाश सोनी टीम सहित पहुंच मुआयना किया।
हालांकि अभी तक जाँच के दौरान कार्यालय में रखे कम्प्यूटर और दस्तावेज सही सलामत है जबकि स्कूल के कमरे से 100 – 150 सौ रूपये के सिक्के के अलावा किसी भी चीज के गायब होने की बात सामने नहीं आई है।