छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जारी है। जिले में 16 दिसंबर को खैरागढ़ विकासखंड ग्राम पंचायत बाजार अतरिया और जोरातराई से इसकी शुरूआत हुई है।
19 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बफरा एवं शेरगढ़ में और छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत अचनाकपुर एवं जंगलपुरघाट में शिविरों का आयोजन किया गया। जिले के 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 5332 लोग शामिल हुए। इनमें 2613 पुरूष एवं 2719 महिला शामिल रहें। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 670 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 76 लोगों के टीबी जांच और 45 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 26 लोगों का पंजीयन किया गया। शिविरों में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 42 हितग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 16 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया।
शिविर में 60 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। शिविर में 2420 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कल 21 दिसम्बर को विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम पवनतरा ,करमतरा एवं विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम चकनार, ठण्डार में शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयोजित शिविर में अधिक से अधिक लोगो को सम्मिलित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।