क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // तीन दिन पहले मोहगांव थाना में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने तीन लोगों से 6 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। अब उन्हीं आरोपी पति-पत्नी पर छुईखदान थाना में तीन लोगों ने नौकरी लगाने के नाम पर पौने 6 लाख रुपए धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थियों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि छिंदारी कॉलोनी छुईखदान निवासी प्रार्थी रोहित कुमार सोरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी रायपुर निवासी पदुम ठाकुर, नारद नागवंशी एवं उसकी पत्नी यशोदा नागवंशी के द्वारा एक साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए लिया गया है और नौकरी नहीं लगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: छात्र-छात्राओं ने निकाली “सेव एनर्जी -सेव लाइफ स्लोगन” पर रैली |
आरोपियों द्वारा ग्राम बेलगांव निवासी रिखीराम मंडावी पिता बुधराम मंडावी से भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 30 हजार और छुईखदान निवासी रामकुमार साहू पिता कन्हैया साहू को खाद्य विभाग में फूड इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए लिया गया है। रुपए लेने के बाद आरोपियों द्वारा नौकरी नहीं लगाई गई और न ही रकम वापस किया गया है। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।.