Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

हॉस्पिटल में पार्टनरशिप का झांसा..महिला चिकित्सक ने एसपी से शिकायत

हॉस्पिटल में पार्टनरशिप का झांसा..महिला चिकित्सक ने एसपी से शिकायत
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// यहां के बसंतपुर में संचालित जीवन रेखा अस्पताल में पार्टनर बनाने के नाम पर एक महिला डॉक्टर से साढ़े 33 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर ने मामले की एसपी अभिषेक मीणा से शिकायत की है।

एसपी को सौंपी शिकायत में डॉ. सिद्धि सैनी पिता संतोष कुमार निवासी उत्सव टाउन बसंतपुर ने आरोप लगाया है कि डॉ. दिनेश कुमार डहरिया पिता नम्मू दास निवासी शेरगढ़ जालबांधा जिला केसीजी ने उसे जीवन रेखा अस्पताल में 40 प्रतिशत की भागीदारी देकर पार्टनर बनाने का झांसा देकर साढ़े 33 लाख रुपए ले लिए।हॉस्पिटल में पार्टनरशिप का झांसा..महिला चिकित्सक ने एसपी से शिकायत

विज्ञापन..

डॉ. सिद्धि सैनी ने बताया कि आरोपी डॉ. दिनेश डहरिया को उसने 10 लाख रुपए नगद और 23 लाख 50 हजार रुपए चेक से दिए हैं। चेेक की राशि भी दिनेश ने निकाल ली है। मई 2022 के बाद से दिनेश डहरिया ने उसे राशि नहीं लौटाई। पैसा मांगने पर दिनेश द्वारा नुकसान होने की बात कही थी और जुलाई 2023 को 26 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

पीड़िता ने बताया कि आरोपी डॉ. दिनेश द्वारा उसे उसका रकम वापस दिए बिना ही धर्मापुर में अस्पताल खोल लिया गया है। पीड़िता ने डॉ. दिनेश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!