Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

होम लोन दिलाने के नाम पर ठगे थे ₹2लाख 17हजार..गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़| भोले-भाले ग्रामीणों को होमलोन दिलाने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला दो लाख 17 हजार रुपए की ठगी का है। उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

8 नवंबर को शत्रुहन दास मारकंडे पिता करनदास मारकंडे निवासी टिकरी पारा गंडई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुनील पेंड्री थाना धमधा जिला दुर्ग द्वारा मकान निर्माण होम लोन 20 लाख रुपए आधार फाइनेंस के नाम से लोन दिलाने ठगी की। ( Gandai )

विज्ञापन..

ऑनलाइन लोकसेवा केंद्र के माध्यम से 40 हजार रुपए व स्वयं उपस्थित होकर नगद 50 हजार रुपए विगत 3 माह पूर्व लोन दिलाने के नाम पर लिया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी प्रकार साथी केदार निषाद पिता रामसुख ग्राम गोकना से ऑनलाइन के माध्यम से 20 हजार एवं स्वयं नकदी रकम 40 हजार तथा युगर किशोर ताम्रकार निवासी गंडई से 8 लाख रुपए होम लोन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए व नगदी रकम 20 हजार, देवेन्द्र साहू पिता दुधनाथ साहू निवासी गंडई से 25 लाख रुपए होम लोन दिलाने के नाम पर नकद 17 हजार रुपए लिया।.

इस तरह सुनील यादव द्वारा सभी लोगों से आधार लोन दिलाने के नाम पर कुल 2 लाख 17 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। बुधवार को फरार आरोपी सुनील यादव पिता पुनीत यादव (27 साल) निवासी पेंडरीकला थाना धमधा जिला दुर्ग को उसके गृह ग्राम में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स