राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // विश्व के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने चीन, जापान, थाइलैंड और दक्षिणी कोरिया से आने वाले लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही विस्तृत आदेश जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम विमानन मंत्रालय से बात कर रहे हैं। जिन यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी या बुखार जैसे लक्षण मिलेंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। दूसरी ओर विमानन मंत्रालय ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक |
सतर्कता बरतने की जरूरत : मांडविया
कोविड की स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा में मांडविया ने कहा कि कोरोना से सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास महामारी से निबटने का 3 साल का अनुभव है। केेंद्र सरकार हर स्थिति में मदद के लिए तैयार है। मंत्रालय ने राज्यों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए हैं।