Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

Pandit Pradeep Mishra: पं.प्रदीप मिश्रा और प्रेमानन्द जी महाराज के बीच विवाद थमा..मंत्री विजयवर्गीय ने कराई सुलह

Pandit Pradeep Mishra: Dispute between Pandit Pradeep Mishra and Premanand Ji Maharaj ended..Minister Vijayvargiya got them reconciled Pandit Pradeep Mishra: पं.प्रदीप मिश्रा और प्रेमानन्द जी महाराज के बीच विवाद थमा..मंत्री विजयवर्गीय ने कराई सुलह
खबर शेयर करें..

मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 भोपाल // मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच मतभेद की खबरों पर विराम लगा दिया है। मंत्री विजयवर्गीय ने दोनों विद्वानो के बीच मीडिया में आ रही खबरों के बीच खुद पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे। मिश्रा से चर्चा करते हुए मंत्री ने फोन के माध्यम से प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए मामले को सुलझा दिया है। Pandit Pradeep Mishra 

वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहे थे वॉयरल

राधा रानी की जन्म स्थली को लेकर दोनों ही विद्वानों के अलग अलग वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे थे। इस बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने खंडवा ओमकारेश्वर में शिवकथा के दौरान इस विषय पर फिर से अपनी बात को रखते हुए प्रमाण देने की बात कह दी। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि प्रेमानंद महाराज से उनका मतभेद चल रहा है। Premanand MaharajPandit Pradeep Mishra: Dispute between Pandit Pradeep Mishra and Premanand Ji Maharaj ended..Minister Vijayvargiya got them reconciled Pandit Pradeep Mishra: पं.प्रदीप मिश्रा और प्रेमानन्द जी महाराज के बीच विवाद थमा..मंत्री विजयवर्गीय ने कराई सुलह

विज्ञापन..

कथा के दौरान पहुंचे थे मंत्री विजयवर्गीय

जानकारी के अनुसार ओमकारेश्वर में चल रही कथा के दौरान मंत्री विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पंडित मिश्रा ने अतिरिक्त समय निकाल कर विजयवर्गीय से मुलाकात की। चर्चा के दौरान मंत्री ने प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए मामले को सुलझाने का आग्रह किया। जिसके बाद पंडित मिश्रा और प्रेमानंद महाराज ने बातचीत करते हुए शिकवे शिकायतों को दूर किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Pandit Pradeep Mishra ने बोले गए शब्दों के लिए क्षमा मांगी

बताया जा रहा है कि पंडित मिश्रा ने इस मौके पर प्रेमानंद महाराज से आवेश में बोले के गए शब्दों के लिए क्षमा भी मांगी है। प्रेमानंद महाराज की ओर से भी शिकवे शिकायते दूर होने के बाद सोशल मीडिया एकाउंट से उनके एक बयान का वीडिया अब हटा दिया गया है। Pranand Maharaj 

Pandit Pradeep Mishra ने कही थी ये बात..

बता दें कि राधा रानी के जन्म स्थली को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने रावल गांव बताते हुए, उनके परिवार के अन्य सदस्यों की बात कही थी। जिस पर प्रेमानंद महाराज की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद यह खबरें थी कि दोनों ही विद्वानों के बीच मतभेद था, अब इस पर विराम लग चुका है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम