Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

सिविल सर्विसेज नेशनल क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे खैरागढ़ के रमन मोटवानी

सिविल सर्विसेज नेशनल क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे खैरागढ़ के रमन मोटवानी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // दिल्ली में होने वाले सिविल सर्विसेज नेशनल क्रिकेट में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका इस बार खैरागढ़ के रमन मोटवानी को मिला है। 

दिनांक 15 से 21 दिसंबर 2023 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज नेशनल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में खैरागढ़ के रमन मोटवानी पिता एम डी मोटवानी अपने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विज्ञापन..

प्राथमिक शाला गोलरिया में है शिक्षक 

वर्तमान में रमन खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गोलरिया में सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर पदस्थ है। अपने इस चयन का श्रेय रमन ने अपने माता पिता और परिवारजन के साथ साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत एवं बीआरसी सुजीत चौहान को दिया है। किल्लापारा निवासी रमन मोटवानी ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग रायपुर में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत लखन मोटवानी के भाई एवं व्यवसायी व्यापारी मोटवानी के भतीजे हैं। पूर्व में रमन ने हैदराबाद मे आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला CCRT में भी छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व कर चुके है।सिविल सर्विसेज नेशनल क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे खैरागढ़ के रमन मोटवानी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक