Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

1 जनवरी से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव..आपकी जेब पर होगा सीधा असर.. जानें डिटेल्स

1 जनवरी से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव..आपकी जेब पर होगा सीधा असर.. जानें डिटेल्स
खबर शेयर करें..

बस कुछ दिनों में नया साल और महीना आने वाला है। 1 जनवरी 2023 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं। साथ ही अगर आपने बैंक लॉकर ले रखा है, तो उसके नियमों में बदलाव होने वाला है। गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.. Financial Rules Changing from 1st January 2023

विज्ञापन..

महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

1 जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएगी। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, KIA इंडिया और एमजी मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

तय होंगे PNG, CNG के दाम

हर महीने की पहली तारीख को देश भर में PNG, CNG के दाम तय किये जाते हैं। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में कंपनियां रेट में बदलाव करती है। अगर पिछले कुछ महीनों का ट्रेंड देखें तो दिल्ली—एनसीआर और मुंबई में CNG और PNG के दाम बढ़े हैं। Financial Rules Changing from 1st January 2023

बदल जाएंगे रसोई गैस LPG के दाम

साथ ही हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LPG Rasoi Gas Cylinder) के दाम तय किये जाते हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव काफी महीने से नहीं किया गया है। इस बार उम्मीद है कि सरकार दाम कम करेगी।1 जनवरी से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव..आपकी जेब पर होगा सीधा असर.. जानें डिटेल्स

बदल जाएंगे बैंक लॉकर से जुड़े नियम

1 जनवरी से बैंक लॉकर से जुड़े नियम बदल जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंक 1 जनवरी 2023 से पहले अपने धारकों को लॉकर एग्रीमेंट जारी करने के लिए कहा है। RBI के रिवाइज नियमों के अनुसार बैंक ये तय करेंगे कि उनके लॉकर समझौतों में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल न हों। बैंक अपने मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ भी एग्रीमेंट को रिन्यू करेगा। 1 जनवरी 2023 से नए लॉकर नियम लागू हो जाएंगे। Financial Rules Changing from 1st January 2023

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल जाएंगे

कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फीस बदलने वाली है। इसके अलावा SBI ने अपने SimplyCLICK कार्डहोल्डर्स के लिए कुछ नियम बदलने वाला है।

बनाना होगा E-invoice

1 जनवरी से GST के नियमों में बदलाव होने वाला है। 5 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए ई-इन्वॉयस बनाना जरूर होगा। Financial Rules Changing from 1st January 2023

मोबाइल से जुड़े बदलेंगे ये नियम

अगले महीने से फोन और मोबाइल मैन्युफैक्चर या इनका इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी को हर मोबाइल के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!