मोबाइल में छिपे एप्स चुरा सकते हैं आपकी फोटो और वॉलेट की डिटेल्स, कैसे बचेंजानिए
आजकल फोन में एप इंस्टॉल करना तो बहुत आसान है, लेकिन एप को इंस्टॉल करने के बाद कई लोगों को सिक्योरिटी रिस्क भी झेलने पड़ते हैं।
आपके फोन में इंस्टॉल कुख ऐसे भी होते हैं जो चुपचाप आपकी फोटो, डिटेल्स और यहां तक कि आपके क्रिप्टो वॉलेट की जानकारी भी चुराते रहते हैं।
हाल ही में SparkKitty नाम का एक नया मैलवेयर सामने आया है, जो बिल्कुल आम दिखने वाले एप्स के जरिए लोगों को निशाना बना रहा है।
ये वायरस मैसेजिंग, फोटो एडिटिंग या क्रिप्टो से जुड़े फीचर्स वाले एप्स में छिपा होता है। एप को खोलते ही ये फोटो गैलरी एक्सेस करने की परमिशन मांगता है और हममें से ज्यादातर लोग बिना सोचे "Allow" पर क्लिक कर देते हैं।
एक बार परमिशन मिल जाने पर ये मैलवेयर तस्वीरों में छुपे टेक्स्ट को पहचानने के लिए OCR (Optical Character Recognition) तकनीक का इस्तेमाल करता है।
अगर आपने अपने क्रिप्टो वॉलेट का पासवर्ड या रिकवरी फ्रेज कभी स्क्रीनशॉट के रूप में सेव किया हो, तो ये वायरस उसे चुरा सकता है।
– एप इंस्टॉल करने से पहले सोचें: सिर्फ उन्हीं एप्स को इंस्टॉल करें जिनके डेवलपर जाने-पहचाने हों और जिनके रिव्यू अच्छे हों।
तो अब सवाल ये है कि इससे कैसे बचें?
– परमिशन ध्यान से दें: कोई एप आपकी फोटो, फाइल्स या कैमरा की परमिशन क्यों मांग रहा है, ये जानना जरूरी है।
तो अब सवाल ये है कि इससे कैसे बचें?
– क्रिप्टो डिटेल्स फोटो में न रखें: पासवर्ड या रिकवरी फ्रेज को कभी भी स्क्रीनशॉट में सेव न करें।
तो अब सवाल ये है कि इससे कैसे बचें?
– पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें: जरूरी डिटेल्स को स्टोर करने के लिए सिक्योर पासवर्ड मैनेजर बेस्ट होता है।
तो अब सवाल ये है कि इससे कैसे बचें?
– फोन में सिक्योरिटी ऐप रखें: एक अच्छा एंटीवायरस एप फोन में जरूर रखें, जो ऐसे खतरनाक एप्स को पकड़ सके।