WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर

– एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए यह तरीका कारगर हो सकता है।  – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें।

– स्क्रीन के ऊपरी या निचले दाहिने कोने में दिख रहे तीन डॉट्स वाले मेनू पर क्लिक करें (एंड्रॉयड में ऊपर दाहिने कोने में, आईफोन में नीचे)। – अब, सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें।

– इसके बाद 'स्टोरेज और डेटा' या केवल 'स्टोरेज' पर जाएं। – 'स्टोरेज प्रबंधित करें'या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें।

– अपने डेटा को सबसे बड़ी फाइलें पहले या पुरानी फाइलों के अनुसार सॉर्ट करके फिल्टर करें, ताकि हटाने में आसानी हो।

– अब उस चैट या चैनल का चयन करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं क्योंकि वह अधिक स्टोरेज ले रहा है। – चयन के बाद 'आइटम हटाएं' या 'डिलीट करें' पर क्लिक करें।

– यदि आपके फोन में किसी एक फोटो या वीडियो की कई कॉपी हैं, तो स्टोरेज खाली करने के लिए उन सभी डुप्लिकेट कॉपियों को हटा दें। डुप्लिकेट फाइलें आपको फोन की गैलरी ऐप या फाइल मैनेजर में मिल सकती हैं, जहां आप डुप्लीकेट फाइलों को देखकर उन्हें हटा सकते हैं।

– वॉट्सऐप से बिना जरूरत की सभी मीडिया फाइलों (फोटो और वीडियो) को डिलीट कर दें। यह विकल्प आपको फोन की गैलरी में मिल जाएगा, जहां आप वॉट्सऐप फोल्डर में जाकर अनावश्यक फाइलें हटा सकते हैं।

– वॉट्सऐप से बिना जरूरत की सभी मीडिया फाइलों (फोटो और वीडियो) को डिलीट कर दें। यह विकल्प आपको फोन की गैलरी में मिल जाएगा, जहां आप वॉट्सऐप फोल्डर में जाकर अनावश्यक फाइलें हटा सकते हैं।