गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना
ये तस्वीरें चित्रा पुरुषोत्तम ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले शेयर की थी. जो अब इंटरनेट पर चारों तरफ छाई हुई हैं. हर कोई इनपर तस्वीरों में दुल्हन का लुक देखकर हैरान है.
इन तस्वीरों में बॉडीबिल्डर चित्रा साउथ इंडियन ब्राइड बनी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्ड की हैवी ज्वेलरी के साथ कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है.
चित्रा ने शादी में ब्लू और येलो कलर की कॉम्बिनेशन वाली कांजीवरम साड़ी पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था बल्कि साड़ी को उल्टे पल्ले के साथ स्टाइल किया.
चित्रा पुरुषोत्तम का ये यूनिक ब्राइडल लुक जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दुल्हन की तस्वीरों में खास बता ये है कि वो मेहंदी और साड़ी की जगह अपने डोले शान से फ्लॉन्ट करती दिखी.
चित्रा सिर्फ एक बॉडीबिल्डर ही नहीं बल्कि उन्होंने फिटनेस और फैशन में बहुत सारे खिताब भी जीते हुए हैं और अब वो बॉडीबिल्डर बाहुबली बहू के नाम से फेमस हो गई हैं.
चित्रा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड किरण राज से शादी की है. कुछ तस्वीरों में वो अपने पति संग रोमाटिंक पोज देती हुई भी दिखाई दी हैं.
बता दें कि चित्रा की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 135K लोग फॉलो करते हैं. यहां चित्रा अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.