समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्माई’
जहाज के आते ही पुल के दरवाजे खुल जाता हैं
तमिलनाडु में मंडपम को रमेश्वरम से जोड़ने वाले इस रेल ब्रिज पर हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है
पुराने पुल को जहाजों की आवाजाही के मैन्युअल 40 लोग मिलकर खोलते थे
नए पुल को हाइड्रॉलिकली ओपन सिर्फ 5 मिनट का समय मे किया जाएगा
ऊपर से जहां ट्रेन दौड़ेगी, नीचे से बड़े-बड़े जहाज गुजरेंगी