श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी
कुछ और बातेंः
श्रीमद्भागवत कथा को सबसे पहले ब्रह्मा जी ने अपने मनस पुत्र नारद जी को सुनाया था.
नारद जी ने इसे वेदव्यास जी को सुनाया था.
वेदव्यास जी ने इसे अपने शिष्य परीक्षित महाराज को सुनाया था.
कहा जाता है कि तभी से भागवत कथा सुनने की परंपरा शुरू हुई थी.
श्रीमद्भागवत पुराण का मुख्य विषय भक्ति योग है.
इसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में दिखाया गया है.
इस पुराण में रस भाव की भक्ति का भी वर्णन है.
परंपरागत तौर पर इस पुराण के रचयिता वेद व्यास को माना जाता है.