स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एक्टर का नाम

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया है. एक्टर ने साल 2007 में आई श्रीराम राघवन की फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म में काम किया था.बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. नील दिग्गज सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं. नील नितिन मुकेश खुद अपने नाम के आगे पिता और दादा का नाम लगाते हैं.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने नील नितिन मुकेश का नाम रखा था

साल 2017 में नील नितिन मुकेश ने रुक्मिणी सहाय से शादी किया था, जिनसे उनको एक बेटी नूरवी है.

11 फ्लॉप और 3 सफल फिल्में देने वाले नील नितिन मुकेश एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.

अपने करियर में 11 फ्लॉप और 3 सफल फिल्में दी हैं.

अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो अब वह ‘हिसाब बराबर’ में नजर आएंगे, जो इसी साल 2025 में रिलीज होने वाली है.

उन्हेंने ‘प्लेयर्स’, ‘वजीर’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में अपनी खलनायक की भूमिकाओं से दर्शकों के दिल जीते.