दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज!
आजकल इंस्टाग्राम काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो चुका है. लोग घंटों रील्स देखकर अपना समय बिता देते हैं.
लोग जहां नहीं वहाँ मोबाइल मे रील्स देखते नजर आ जाते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील कौन सी है?
मुहम्मद रिजवान केरल के रहने वाले हैं और एक फ्रीस्टाइल फुटबॉल प्लेयर हैं. साल 2023 के नवंबर में उन्होंने एक रील पोस्ट की थी जो इतनी वायरल हुई कि देखते ही देखते वो दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील बन गई
इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी माना और उन्हें सबसे ज्यादा रील पर मिले व्यूज का वर्ल्ड रिकॉर्ड पुरस्कार भी दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिजवान मलापुरम के केरलामकुंदू वॉटरफॉल पर मौजूद हैं. वहां उनके साथ उनका कोई साथी भी है. वो दूर से फुटबॉल को मारते हैं और बॉल सीधे झरने के पीछे पत्थरों के बीच घुस जाती है और वापस नहीं आती. ये देखकर रिजवान हैरान हो जाते हैं.
देखें इस रील में क्या है?..
इस रील को खबर बनाए जाने तक 554 मिलियन (55.4 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. यही नहीं, 92 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 42 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है.