Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

फोन कॉल से भी बना पाएंगे नोट्स.. वॉट्सऐप के बाद अब Truecaller पर यूजर को जल्द मिलेगा एआई फीचर

खबर शेयर करें..

फोन कॉल से भी बना पाएंगे नोट्स.. वॉट्सऐप के बाद अब Truecaller पर यूजर को जल्द मिलेगा एआई फीचर

आज के जिंदगी मे फोन एक यहां हिस्सा बन चुका है इसके बिना किसी काम करने के बारे में सोचना मुश्किल सा है। और अब उस फोन मे AI टेक्नोलॉजी के कारण पहले जहां एक काम को घंटों का समय लगता था वहीं अब हम ( Artificial Intelligence ) एआई की मदद से इस काम को मिनटों में कर लेते हैं।

विज्ञापन..

इसका जीता-जागता उदाहरण वॉट्सऐप पर आने वाला मेटा एआई है। पहले जहां वॉट्स ऐप पर आए किसी बात या प्रश्न का उत्तर देने के लिए हम गूगल का इस्तेमाल करते थे वहीं अब मेटा एआई की मदद से बिना गूगल पर गए प्रश्नों का उत्तर सर्च लेते हैं। आपको बता दें कि अब आप Truecaller पर भी एआई की मदद ले सकती हैं। इस लेख में हम आपको Truecaller पर मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Truecaller के इस फीचर्स का फायदा के लिए यूजर्स को एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत

बता दें यह नया फीचर केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो Truecaller के पेड सब्सक्राइबर्स हैं। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत होगी। इस फीचर के तहत कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा केवल Truecaller ऐप में ही मिलेगी। इसे किसी थर्ड पार्टी ऐप द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

भारत में कब हुआ यह फीचर लॉन्च

Truecaller के इस नए फीचर को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया। ट्रू कॉलर द्वारा लाए गए यह फीचर एआई बेस्ड है। अगर आप चाहें तो वॉइस कॉल को टेक्स्ट फॉर्म में बदल सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इससे फीचर की मदद से यूजर कॉल के साथ नोट्स भी बना सकते हैं। यह फीचर जून 2023 में अमेरिका में रोलआउट किया गया था। इसके बाद लगभग 9 महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया है। Truecaller यूजर्स को कॉल ट्रांसक्रिप्ट करने का ऑप्शन हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज में मिलेगा। फोन कॉल से भी बना पाएंगे नोट्स.. वॉट्सऐप के बाद अब Truecaller पर यूजर को जल्द मिलेगा एआई फीचर

कैसे करें ट्रू कॉलर पर कॉल रिकॉर्ड

  • अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो इसके लिए सबसे पहले Truecaller ऐप ओपन करें।
  • अब ऐप में ऊपर दिख रहे Search Bar पर record call टाइप करें।
  • ऐसा करने के बाद आप ट्रूकॉलर रिकॉर्डेड लाइन से जुड़ जाएंगे।
  • इसके बाद स्क्रीन पर कॉल स्क्रीन को मर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • रिकॉर्डिंग होने के बाद आपको नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Android यूजर कैसे करें कॉल रिकॉर्ड 

  • अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं, तो इसके लिए भी सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें।
  • अब ऐप में आपको डॉयल पैड में रिकॉर्डिंग बटन दिखेगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के साथ ही रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी।



खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0