Medium Brush Stroke

WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स..

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए बीते महीने कई फीचर्स शुरू किए हैं. प्लेटफॉर्म ने इन्हें सभी के लिए शुरू कर दिया है.

कई ऐसे फीचर्स हैं जिनका आपको बेसब्री से इंतजार से जिन्हें यूज करके आपका वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा.

इसमें कलरफुल चैट थीम्स, क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स, फिल्टर्स में अनरीड चैट काउंटर, वीडियोज के लिए प्लेबैक स्पीड और होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट शामिल हैं.

चैट थीम से बोर हो गए हैं तो अब वॉट्सऐप आपको 20 से ज्यादा कलर और 30 से ज्यादा थीम्स दे रहा है. इसके अलावा आप अपनी गैलरी से भी फोटो कस्टमाइज कर सकते हैं. अपनी अलग-अलग चैट्स को अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं.

कलरफुल चैट थीम से बदलेगा सब

 वॉट्सऐप का नया फीचर अनरीड बैज को हटाने और चैट नोटिफिकेशन्स क्लियर करने के लाया गया है. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स में मिल जाएगा. यहां पर आपको Clear Badge Toggle के साथ नया ऑप्शन मिल रहा है

       Clear Chat Notification

आपको वॉट्सऐप पर पिछले साल चैट फिल्टर्स दिए गए थे. अब आपको Unread मेसेजेस की संख्या भी इन्हीं फिल्टर्स के साथ शो हुआ करेगी. जैसे कि अगर आपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स के 5 मेसेज नहीं पढ़े तो चैट फिल्टर्स में फेवरेट्स के साथ 5 लिखा हुआ आएगा.

      अनरीड चैट काउंटर

एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन की होम-स्क्रीन पर फेवरेट AI चैटबॉट को ऐक्सेस कर सकते हैं. आप पर्सनलाइजेशन ऑप्शन के साथ Widget सेक्शन में जाकर एआई चैटबॉट को होम स्क्रीन पर प्लेस कर सकते हैं. एक क्लिक में Meta AI चैट विंडो ओपन होगी

       होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट

       वीडियोज में प्लेबैक स्पीड

अब आप वॉट्सऐप पर वीडियो प्लेबैक स्पीड में बदलाव कर सकते हैं. अब आप वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी वीडियो की स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. इसमें 1.5x और 2x स्पीड में देखने का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे लंबे वीडियो को कम टाइम में पूरा देखने के लिए आप उसकी स्पीड बढ़ाकर प्ले कर सकते हैं